Skip to main content
सेल सभी जीवित चीजों की बुनियादी यूनिट होती है जैसे की मकान ईट से बनता है वायरस को छोड़कर जो शरीर करोड़ों अरबों सेल से बना होता है सेल शरीर को आकार प्रदान करता है सेल शरीर से पोषक तत्व लेता है फिर उन पोषक तत्वों को ऊर्जा में परिवर्तित करता है और शरीर के विशेष कार्यों का संचालन करता है सेल जिंदा रहने के लिए सभी विशेष कार्य पूर्ण करता है सेल अलग-अलग आकार और प्रकार के होते हैं मानव शरीर में सेल के प्रकार ईस्टेम सेल, ब्लड सेल, बोन सेल, मसल्स सेल, फेट सेल, स्किन सेल, नर्व सेल, एंडोथेलियल सेल, सेक्स सेल, पेनक्रिएटिक सेल, कैंसर सेल....सेल के प्रमुख 3 भाग होते हैं प्लाज्मा मेंब्रेन साइटोप्लाज्म न्यूक्लियस साथ ही राइबोसोमस गोलगी बॉडी लाइसोसोम, माइटोकॉन्ड्रिया । माइट्रोकांडरिया सेल का पावर हाउस होता है जहां ग्लूकोज का जलन होता है और फाइनल ऊर्जा ATP का निर्माण होता है।
Popular posts from this blog